LSG vs PBKS Match Review IPL 2023: पंजाब किंग्स की रणनीति और लखनऊ की रनों की बारिश, शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा

LSG vs PBKS Match Review IPL 2023: पंजाब किंग्स की रणनीति और लखनऊ की रनों की बारिश, शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा

पंजाब की तरफ से अथर्व तायडे और सिकंदर रजा ने लड़ाई की| अथर्व तायडे ने आईपीएल में अपने पहले हाफ सेंचुरी पूरी कि वहीं दूसरी तरफ सिकंदर रजा ने 36 रन बनाए दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई अथर्व तायडे ने 66 रन की पारी खेली

मोहाली में खेले गए आईपीएल 2023 का 38 वां मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने अपने नाम किया| पंजाब किंग्स (PBKS) को 52 रन से शिकस्त देते हुए पॉइंट टेबल पर दूसरा स्थान हासिल कर लिया| पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ में 257 रन का विशाल स्कोर बनाया| जो अब तक के आईपीएल 2023 में सबसे हाईएस्ट रन माने गए हैं| पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब 19.5 ओवर में 201 रन बनाकर All Out हो गई

पंजाब की तरफ से अथर्व तायडे और सिकंदर रजा ने लड़ाई की| अथर्व तायडे ने IPL में अपने पहले हाफ सेंचुरी पूरी कि, वहीं दूसरी तरफ सिकंदर रजा ने 36 रन बनाए| दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई| अथर्व तायडे ने 66 रन की पारी खेली, पंजाब किंग्स के जिन बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि मैं अच्छे खासे रन बनाकर जीत हासिल करेंगे| लेकिन उन्होंने खासतौर पर ज्यादा रन नहीं बनाए| लेकिन जिन खिलाड़ियों से हम ज्यादा उम्मीद नहीं कर रहे थे| उन्होंने 200 रन के पार पहुंचा दिया पंजाब के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के फेल होने के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया

शिखर धवन की हुई रणनीति फेल

मैच के बाद शिखर धवन ने कहा हमने कुछ ज्यादा ही रन दे दिये है| हम एक बड़े स्कोर का पीछा कर रहे थे| इसलिए बिल्कुल भी यह मैच आसान नहीं रहने वाला था| यह मेरे लिए निजी तौर पर एक सीख मिली है| इंपैक्ट प्लेयर का नियम कभी काम आता है, कभी नहीं आता| लेकिन यही है जो है एक अतिरिक्त गेंदबाज को टीम में शामिल करने की रणनीति हमारी फेल हो गई

Punjab Kings Bad Condition

क्रिकेट प्रेमियों को बता दें कि इस मैच में कुल दोनों टीमों के मिलाकर 458 रन बने| उसमें से केवल लखनऊ ने 257 रन बनाए| जो IPL के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा| पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस सीजन मोहाली में खेले गए, अपने सारे मैच गवा आए हैं| पंजाब पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है| प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे बड़े अंतर से बाकी के बचे हुए मैच जीतने होंगे| अगर पंजाब किंग्स को पॉइंट टेबल में आगे की ओर बढ़ना है, तो और उन्हें बाकी मैचों में बहुत बचाव करके उन्हें सभी मैचों को जीतना होगा| तभी वह Points Table में आगे बढ़ सकेंगे वरना वह हार की कगार पर खड़े हैं

हमारी वेबसाइट पर आने के लिए और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद और इससे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और ऐसी जानकारी आपको मिलती रहेंगे

highest score in ipl,ipl highest score,PBKS vs LSG,Marcus Stoinis,lsg vs pbks 2023,punjab vs lucknow
LSG,kl rahul,Punjab Kings,pbks vs lsg 2023,super giants vs punjab kings,lsg vs punjab,Lucknow Super Giants
PBKS,lucknow vs punjab

READ MORE :-

1000th Match IPL 2023

DC vs SRH Dream 11 Fantasy Team today IPL 2023-Dream Team

3 thoughts on “LSG vs PBKS Match Review IPL 2023: पंजाब किंग्स की रणनीति और लखनऊ की रनों की बारिश, शिखर धवन ने किया बड़ा खुलासा”

  1. Pingback: Dream 11 Winning team 2023: आज के मैच मे करोड़ो कमाए, यह टॉप 6 ट्रिक को अपनाये? - HOW TO CRIC

  2. Pingback: Dream11 Backup Rules

  3. Pingback: DC vs SRH Dream 11 Fantasy Team today

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top