IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए चौका देने वाली खबर यह कौन सा खिलाड़ी है, जो गुजरात टाइटंस का साथ नहीं दे पाया

IPL 2023 से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (GT) को सीजन के बीच में एक बहुत बड़ा झटका लगने वाला है| एक खिलाड़ी जो गुजरात टाइटंस का आधे सीजन में साथ छोड़ने के लिए तैयार हो चुका है और वह अपने देश वापस लौटना चाहता है

IPL 2023 में गुजरात टाइटंस (GT) खिताब अपने नाम करने के लिए पूरी जी जान से practice कर रहा है| लेकिन इस बीच Gujarat Titans की टीम को इस सीजन में एक बहुत बड़ा झटका लगने वाला है| अक्सर देखा जाता है, कि खिलाड़ियों को नेशनल ड्यूटी के कारण आईपीएल छोड़कर जाना पड़ता है| ऐसा कि डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात के साथ होने जा रहा है| गुजरात टाइटंस की टीम के इस खिलाड़ी ने अभी तक शुरुआती 5 में से 4 मैचों में चार-चार और का कोटा पूरा करते हुए गेंदबाजी की है

इससे पहले टीम को पहले मैच के शुरुआती पलों में ही चोटिल हुए केन विलियमसन के पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने पर बहुत बड़ा झटका लग चुका था| अब लगातार दूसरा झटका में देखने को मिल रहा है कि गुजरात टाइटंस के टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी अपने देश वापस जाना चाहता है| वह खिलाड़ी का नाम आप सभी fans जरूर जानना चाहते होंगे, तो हम बात कर रहे हैं आयरलैंड के जोशुआ लिटिल कि जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 4.4 करोड रुपए में मीनि ऑक्शन मैं अपने साथ जोड़ा था

T20 world cup 2022 में हैट्रिक लेने वाले इस गेंदबाज पर IPL ऑक्शन में जमकर बोली लगी थी| लेकिन अब नेशनल ड्यूटी के आगे बीच सीजन अपनी टीम का साथ छोड़ना पड़ेगा| उन्होंने अभी तक गुजरात टाइटंस के लिए चार मैच खेले हैं| जिसमें से तीन विकेट उनके नाम दर्ज हो चुके हैं| पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला था

खास बात यह है कि वह मैच गुजरात की टीम हारी थी| अब उनका मई में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए आयरलैंड टीम में चुना गया है| इस कारण वे 5 मई को अपनी टीम गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ देंगे और वह अब One Day Match की तैयारी करना शुरू करेंगे

गुजरात के अलावा इन 2 टीमों पर भी खतरा मंडराया

हालांकि यह सीरीज तीन मैचों की है| जिसके मुकाबले 9,12 और 14 मई को खेले जाएंगे| यानी इसके बाद लिटिल दोबारा से टीम के साथ जुड़ सकते हैं, पर इस दौरान वह तकरीबन चार मुकाबले टीम के लिए मिस करेंगे| उनकी गैरमौजूदगी मैं कप्तान हार्दिक पांड्या किसे टीम में किसे खिलाते हैं| यह देखना काफी दिलचस्प होगा

इतना ही नहीं दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को भी झटका लग सकता है| दिल्ली से मुस्तफिजुर रहमान और कोलकाता नाइट राइडर्स है, लिटन दास भी इस सीरीज के लिए वापस लौट सकते हैं| वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सीधे क्वालिफिकेशन के लिहाज से भी आयरलैंड के लिए यह सीरीज बहुत जरूरी है| अगर आयरलैंड में 3-0 से जीत अपने नाम की जाती है, तो साउथ अफ्रीका पर खतरा बन जाएगा

बांग्लादेश सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वाड

Andrew Balbirnie (Captain), Mark Adder, Curtis Campher, Gareth Delany, Georage Dockrell, Stephen Doheny, Fionn Hand, Graham Hume, Joshua Little, Andy Mcbrine, Paul Stirling, Harry Tector, Lorcan Tucker and Craig Young

Conclusion

आज के इस पोस्ट में, हम आप सभी को वह हर टॉपिक के बारे में आपको पूरी जानकारी दी , जो जानने के लिए आप इस आर्टिकल पेज पर आए हैं| जैसे IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए चौका देने वाली खबर यह कौन सा खिलाड़ी है जो गुजरात टाइटंस का साथ नहीं दे पाया? Andrew Balbirnie (Captain)? Mark Adder? Curtis Campher? Gareth Delany? बांग्लादेश सीरीज के लिए आयरलैंड का स्क्वाड? गुजरात के अलावा इन दो टीमों पर भी खतरा मंडराया?

हमारी वेबसाइट पर आने के लिए और इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए धन्यवाद और इससे अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट पर विजिट करें और ऐसी जानकारी आपको मिलती रहेंगे

READ MORE :-

IPL 2023 MI vs PBKS: मुंबई इंडियंस के फैंस ने किया यह कारनामा फैंस ने किये दो अनोखे रेकॉर्ड अपने नाम

1 thought on “IPL 2023: गुजरात टाइटंस के लिए चौका देने वाली खबर यह कौन सा खिलाड़ी है, जो गुजरात टाइटंस का साथ नहीं दे पाया”

  1. Pingback: 8 Billion Dollars Dream11 Biggest Success Story: ऑनलाइन दुनिया का सबसे बड़ा खजाना Cricket, दुनिया भर में है मशहूर दो दोस्तों ने की शु

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top